Tuesday, September 19, 2017

What is Tez | How to Register on Tez App, Link Bank Account Number and H...

Google ने भी में अपनी ऑनलाइन पेमेंट सर्विस शुरू कर दी है  इस पेमेंट सर्विस का नाम है Tez यह एप्प एंड्रॉयड और IOS दोनों के लिए लॉन्च किया गया है इस वीडियो में मैं आपको tez app पर रजिस्ट्रेशन करना, अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना और इसे कैसे यूज़ करते हैं बता रहा हू तो पहले जान लेते हैं तेज़ एप्प के बारे में, तेज ऍप से किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा इसमें एक Near by का फीचर भी दिया गया है जिससे आप तेज app से तेज app को पैसा आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे अगर आपको किसी को पैसा ट्रांसफर करना है वह आप के आस पास में ही है और उसके मोबाइल में भी तेज ऐप है तो इसके लिए आपको बैंक अकाउंट या फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं है तेज एप आसपास के तेज ऐप को सर्च कर लेगा फिर आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं अभी इसमें ऑफर भी मिल रहा है लकी कस्टमर को ट्रांजैक्शन करने पर ₹1000 जीतने का मौका मिल सकता मिल सकता है लेकिन कस्टमर को जीते गए पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे तो चलिए सीख लेते हैं Tez app पर कैसे रजिस्टर्ड करेंगे और कैसे बैंक अकाउंट को लिंक करके इसे यूज करेंगे




No comments:

Post a Comment